यूपी: कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा जारी, उपद्रवियों ने दुकान को लगाई आग

Last Updated 28 Jan 2018 10:38:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज नगर कोतवाली क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद शहर में तनाव बरकरार है और घटना के तीसरे दिन भी आज सुबह उपद्रवियों ने एक दुकान को आग लगा दी.


कासगंज में तीसरे दिन भी हिंसा जारी

जिलाधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि बाकरनेर इलाके में उपद्रवियों ने फूलसिंह की आटो की दुकान में आग लगा दी. सूचना के बाद आग को बुझा दिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में धारा 144 कड़ाई से लागू किया गया है. घटना के बाद से अब तक  50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

कासगंज में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को आज रात तक के लिए बंद कर रखा है. जिले की सीमा सील हैं और किसी बाहरी व्यक्ति को शहर में आने की इजाजत नहीं है. शहर में तनाव अभी भी बरकरार है.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर कोतवाली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के दौरान बिलराम गेट पर समुदाय विशेष के लोगों में पथराव और फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था.

घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये थे. इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की थी. कल भी कई दुकानों और बसों को आग लगा दी गई थी.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment