उत्तर प्रदेश: कासगंज घटना में मारे गये युवक का अंतिम संस्कार, स्थिति नियंत्रण में

Last Updated 27 Jan 2018 12:18:31 PM IST

उत्तर प्रदेश में कासगंज के नगर कोतवाली क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर कल तिरंगा यात्रा के दौरान दो सम्प्रदायों के बीच पथराव एवं फायरिंग में मारे गये युवक का आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है.


फाइल फोटो

शहर में तनावपूर्ण शांति है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

जिलाधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि बवाल के दौरान मारे गये युवक चंदन गुप्ता का बाकनेर स्थित काली नदी के तट पर स्थित मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मृतक के परिजनों को सरकार ने पांच लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
     
इस बीच, आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने बताया कि कासंगज में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं. पुलिस की गश्त जारी है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है. इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की जा रही है.

शहर में पीएसी,आरएएफ और पुलिस के बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं. अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.  जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेा में  शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के पहले ही निर्देश दिए थे.


     
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल शहर में  तिरंगा यात्रा के दौरान बिलराम गेट पर समुदाय विशेष के लोगों के बाद पथराव और फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक घायल हो गया था. घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये थे. इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने आगजनी और तोड़फोड़ भी की थी.
       
घटना के बाद अलीगढ़ परिक्षेा के पुलिस महानिरीक्षक  डॉ. संजीव गुप्ता और आगरा के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद को कासगंज भेजा गया था. 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment