‘पद्मावत’ के विरोध में बस में आग लगाने के मामले में आठ गिरफ्तार
Last Updated 27 Jan 2018 05:43:01 AM IST
गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्र में चार में एक गांव के निकट उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक बस को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![]() ‘पद्मावत’ के विरोध में बस में आग लगाने के मामले में आठ गिरफ्तार |
पुलिस ने बताया कि बस के चालक और परिचालक ने एक स्थानीय पार्षद सहित 30 लोगों के खिलाफ बुधवार की रात को झंडापुर गांव के निकट बस में आग लगाने को लेकर लिंक रोड थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
सहायक पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि पाषर्द जयवीर सिंह को अपने सहयोगियों को ‘पद्मावत’ की रिलीज के खिलाफ कथित तौर पर बस में आग लगाने के लिए उकसाने के मामले में आरोपी बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि सिंह अभी फरार हैं.
| Tweet![]() |