VIDEO: यूपी के मेरठ में खौफ का मंजर सीसीटीवी में कैद:मां-बेटे को गोलियों से भूना

Last Updated 25 Jan 2018 11:45:53 AM IST

यूपी के मेरठ में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला और उसके पुत्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.


यूपी के मेरठ में खौफ का मंजर सीसीटीवी में कैद:मां-बेटे को गोलियों से भूना

मर्डर का लाइव वीडियो शायद ही आपने कभी देखा हो.घटना परतापुर इलाके की है.बताया जा रहा है कि, पति की हत्या के मामले में गुरुवार को महिला और उसके बेटे को गवाही देनी थी.लेकिन गवाही देने से पहले ही आरोपियों ने मां और बेटे को मौत की नींद सुला दिया.

सोरखा निवासी नरेन्द्र की अक्टूबर 2016 में जमीनी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी.नरेन्द्र की हत्या के मामले में उसकी पत्नी निछत्तर कौर और पुत्र बलविंद्र उर्फ भोलू गवाह थे.

गुरुवार को उनकी कोर्ट में गवाही होनी थी. लेकिन उससे पहले ही आरोपियों ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया.घटना के वक्त मृतक महिला निछत्तर कौर अपने घर के बाहर बैठी थीं. इसी दौरान हमलावरों ने गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी.

वहीं बलविंद्र को कार से जाते समय गांव के रास्ते में गोलियों से भून दिया. मां-बेटे की हत्या कर हत्यारे फरार हो गए.

घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment