विकसित यूपी से ही देश आर्थिक महाशक्ति बनेगा: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विकसित होते ही देश को आर्थिक महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं पायेगा.
![]() उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
योगी ने आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित स्वागत समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास से ही देश आर्थिक महाशक्ति बनेगा. उन्होंने कहा कि इस बीमारू राज्य को एक विकसित राज्य बनाना है. राज्य के नवनिर्माण के लिये सबकी भागीदारी जरूरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल राम नाईक के सुझाव पर पहली बार प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम और कृष्ण की इस भूमि का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां की लोक परंपराओं को इस मंच के माध्यम से एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिससे यहां के नौजवानों को यहीं रोजगार मिल सके. वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश की एक अलग पहचान बनाये एक लिये इस योजना को लागू किया गया है.
उत्तर प्रदेश को वर्ष 1937 से 1950 तक संयुक्त प्रान्त के नाम से जाना जाता था. 24 जनवरी 1950 को इसका नाम बदल कर उत्तर प्रदेश कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के गौरवशाली इतिहास रहा है.
उन्होंने कहा कि गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियां उत्तर प्रदेश से होकर जाती हैं. योग की शुरुआत यहीं से हुई. संत कबीर और महात्मा बुद्ध का संबंध यहां की धरती से है. देश में सबसे पहले बलिया ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर दिया था.
योगी ने कहा कि किसानों के लिये कई हजार करोड़ की योजनायें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कृषि के बाद सबसे ज्यादा लोगों को लघु उद्योगों में रोजगार मिला है. प्रत्येक जिले के एक उत्पाद को प्रोत्साहन दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, आगरा, भदोही समेत अलग जिलों की अलग-अलग उत्पाद के जरिये देश दुनिया में नाम कमाया है. इन छोटे उद्योगो का आगे बढ़ाया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. यह एक्सप्रेस वे का निर्माण 24 महीने की तय अवधि में किया जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में 23000 करोड़ की लागत आयेगी. 340 किमी की ये सड़क तय समय में पूरी की जाएगी.
उत्तर प्रदेश दिवस का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया. इस अवसर पर वेंकैया नायडू और मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश के गठन पर आधारित प्रदर्शनी का भी इस मौके पर उद्घाटन किया.
योगी ने मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का स्वागत कर उन्हें सहारनपुर की काष्ठकला के नमूने बॉक्स, कन्नौज का इत्र और लखनऊ का चिकन और भगवान राम की मूर्ति भी भेंट की. उन्होंने इस अवसर पर 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा.
योगी ने कहा कि अवध शिल्पग्राम बहुत अच्छा बना है. पहले एक अधिकारी को सुन रहा था कि किसी को पता नहीं था कि इसका करना क्या है. अधिकारियों ने बताया कि हम यहां शादी-ब्याह करवाएंगे, जिससे इसका रखरखाव हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगह ऐसी है कि जहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं, वहां अब हम पहुंच रहे हैं. वहां के लिए हम आवास योजना के तहत योजनाएं लाएंगे. पिछले दस महीनों में किसानों के लिए 80 हजार करोड़ रुपये व्यवस्था करवाई है. प्रदेश में 155 ऐसे गांव है जो आजादी के बाद भी आज तक आधारभूत जरूरतों से वंचित हैं, हमारी सरकार ने उन गावों को राजस्व ग्राम घोषित किया है.
इस मौके पर गणेश वंदना के बाद प्रदेश के पांच अंचलों अवध, बृज, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की झांकिया प्रस्तुति की गईं.
| Tweet![]() |