बुनियादी मुद्दों से हटकर सियासत कर रही है भाजपा: अखिलेश

Last Updated 12 Sep 2017 08:34:30 PM IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर बुनियादी मुद्दों से हटकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रचने वाली पार्टी.


(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने पार्टी राज्य मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं तथा अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा संकीर्ण मानसिकता और बदले की भावना से भरी है. वह बुनियादी मुद्दों से हटकर सियासत करते हुए विपक्षी नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा देकर केन्द्र और राज्य में सरकारें बनायी हैं. भाजपा समाज को तोड़ने और बांटने में लगी है. इसके अच्छे परिणाम नहीं होंगे. वर्ष 2019 में भाजपा से सूद समेत हिसाब-किताब बराबर हो जाएगा.



पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आबादी के हिसाब से जातीय हक मिलना चाहिए. मौजूदा भाजपा सरकार गरीबों, नौजवानों और किसानों का हक मार रही है. नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment