देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न राज्यों की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इस रफ्तार में इस राष्ट्र के सभी हिस्से शामिल हैं।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज को स्वाभिमान से जीवन जीने का अवसर मिले, यह उनकी सरकार की प्रतिबद्धता है।
वह बांसवाड़ा के नापला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा,‘‘राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बिजली परियोजनाएं शुरू हुई हैं। नब्बे हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाएं एक साथ शुरू होना दिखाता है कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और इस रफ्तार में देश के सभी हिस्से शामिल हैं। हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है।’’
मोदी ने कहा,‘‘सौर ऊर्जा से लेकर परमाणु ऊर्जा तक देश अपनी बिजली उप्तादन क्षमता को नयी ऊंचाई तक लेकर जा रहा है। आज तकनीक एवं उद्योगों के जमाने में विकास की गाड़ी बिजली से ही दौड़ती है। बिजली है, तो उजाला है। बिजली है, तो गति है। बिजली है, तो प्रगति है। बिजली है तो दूरियां मिटी हैं। और बिजली है तो दुनिया हमारे पास है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘लेकिन देश में कांग्रेस की सरकार ने बिजली के महत्त्व पर ध्यान ही नहीं दिया। जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और मैंने दायित्व संभाला तो देश के ढाई करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली कनेक्शन नहीं था। आजादी के सत्तर साल बाद भी देश के 18000 गांवों में बिजली खंभा ही नहीं लगा था। बड़े बड़े शहरों में घंटों-घंटों की बिजली कटौती होती थी। गांवों में चार-पांच घंटे बिजली आ जाये तो बड़ी बात होती थी .... 2014 में हमारी सरकार ने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने ढाई करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया और जहां जहां बिजली के तार पहुंचे वहां बिजली भी पहुंची। वहां लोगों की जिंदगी आसान हुई।’’
उन्होंने कहा,‘‘इक्कीसवी सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा। इसमें भी सबसे सफल वही देश होंगे जो स्वच्छ उर्जा में आगे रहेंगे। इसलिए हमारी सरकार स्वच्छ उर्जा के अभियान को एक जन आंदोलन बना कर काम कर रही है।’’
आदिवासी बहुल बांसवाड़ा इलाके की इस सभा में मोदी ने कहा, ‘‘ आदिवासी समाज को स्वाभिमान से जीवन जीने का अवसर मिले, यह हमारी प्रतिबद्धता है।’’
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में सरलीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है तथा हर रोज इस्तेमाल की जाने वाली ज्यादातर चीजें सस्ती हो गई हैं।
भाजपा की राजस्थान सरकार के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य को लूटकर जो जख्म दिए, उसे भरने का काम भाजपा सरकार कर रही है।
इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थे।
| Tweet![]() |