सरकारी अस्पताल में महिला के शव के कुछ हिस्सों को कुत्ते ने खाया

Last Updated 27 Aug 2017 04:39:47 PM IST

शहर के प्रतिष्ठित सरकारी डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक महिला के शव के कुछ हिस्सों को कथित रूप से कुत्ते द्वारा खा लिये जाने का मामला सामने आया है.


(फाइल फोटो)

शहर के प्रतिष्ठित सरकारी डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डा देवेंद्र नेगी ने बताया कि चिनहट इलाके की रहने वाली पुष्पा तिवारी (40) को जहर खाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
       
जहर से हुई संदिग्ध मौत के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये डीप फ्रीजर में रखा गया था, लेकिन रविवार को सुबह महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि शव का चेहरा और गर्दन कुत्ते ने खा ली है. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि महिला के कान के बाले भी गायब है.

घटना के बाद वहां तैनात सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है.


        
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पोस्टमार्टम हाउस के दरवाजे पर कुत्ते के पैर के निशान मिले.
        
इस घटना को गंभीरता से लेते हुये प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं तथा मामले की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करा दी गयी है.
       
राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस शहर का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है और इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया गया है. यह अस्पताल किंग जार्ज मेडिकल यूनिवसर्टिी से संबंद्ध है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment