वाराणसी के साधुओं ने की राम रहीम को फांसी की मांग
धार्मिक नगरी वाराणसी के साधु-संतों ने बलात्कार के दोषी बाबा गुरमीत राम रहीम को फांसी देने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया.
![]() (फाइल फोटो) |
वाराणसी के दशामेध घाट पर अनेक साधु-संतों ने अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ नारे लगाये तथा उसे फांसी की सजा देने की मांग की. बाबा गुरमीत की तस्वीर हाथों में लिये कुछ साधु उसकी ओर इशारा कर दोषी को फांसी देने की मांग कर रहे थे, तो कई कठोर से कठोर सजा देने के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले से यह साबित हो गया है कि गुरमीत राम रहीम ने 'बाबा' बनकर गलत आचरण किया, जिससे समाज में साधु-संतों के आचरण के प्रति एक संदेह का माहौल पैदा हो रहा है. ऐसे 'ढोंगी' बाबाओं पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो भारत का दुनिया भर में बदनामी होगी.
उल्लेखनीय है कि बाबा गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के एक मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने गत 25 अगस्त को दोषी पाया था और इस मामले में सोमवार को उसे सजा सुनायेगी.
| Tweet![]() |