गाजियाबाद में निषेधाज्ञा लागू, नोएडा में भी अलर्ट जारी

Last Updated 25 Aug 2017 07:55:57 PM IST

राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में हरियाणा की एक अदालत से दोषी ठहराये जाने के बाद डेरा समर्थकों के हिंसा पर उतारु हो जाने पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में धारा 144 लगा दी गयी है.


एएनआई फोटो

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने बताया कि गाजियाबाद शहर और देहात में पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही है. कोई अप्रिय घटना न घटने पाए इसके लिए जिले में निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. उन्होंने कहा कि शहर में शांति-व्यवस्था बनाये रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

गौतमबुद्ध नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि जिले में सुरक्षा बलों को शांति बनाये रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस सक्षम है. सभी पुलिस अधीक्षक क्षेाधिकारी और थाना प्रभारी को सतर्क कर दिया गया है और पुलिस अधीक्षक ग्रेटर नोएडा कासना सूरजपुर और अन्य इलाकों में स्वयं गश्त में शामिल हैं.

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को दोषी ठहराये जाने से लोगों का विरोध फूट पड़ा है. जिले के थाना लोनी इलाके में लोनी डिपो की दो बसों में तोड़फोड़ के बाद उनमें आग लगा दी गयी.

नोएडा में भी अलर्ट जारी 

डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा में फैली हिंसा के मद्देनजर जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलर्ट घोषित किया गया है.  नोएडा में पहले से ही धारा 144 निषेधाज्ञा लागू है.

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी हर तरह की स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमने जिले के यूपी व हरियाणा से लगे सभी जगहों को चिन्हित किया है. हरियाणा व नोएडा को जोड़ने वाले सभी रास्तों पर नजर रखी जा रही है.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जिले के गुप्तचर विभाग को सक्रिय किया गया है. प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि जनपद में पहले से ही धारा 144 लागू है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

 

वार्ता/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment