नवरात्रि से लखनऊ में दौड़ सकती है मेट्रो रेल
उत्तर प्रदेश के लिये महत्वाकांक्षी योजना लखनऊ मेट्रो के आगामी नवरात्रि से चालू हो जाने की संभावना है.
![]() (फाइल फोटो) |
लखनऊ मेट्रो के पहले चरण का निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब साढ़े आठ किलोमीटर पूरा हो गया है. रेल संरक्षा आयुक्त ने पहले चरण के लिये मेट्रो के संचालन को अनुमोदित करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है.
आधिकारिक सूत्रो ने शुक्रवार को लखनऊ में बताया कि 20 सितम्बर से शुरु हो रहे नवरात्रि में मेट्रो रेल को यात्रियों के लिये चालू किया जा सकता है. मेट्रो रेल सेवा शुरु कराने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करने की भी योजना है. मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने इस सेवा को शुरु करने की हरी झंडी पहले ही दे दी है. लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि इस सम्बन्ध में रेल मंत्रालय से पत्र व्यवहार चल रहा है.
प्रथम चरण में चार मेट्रो ट्रेन चलायी जायेंगी. कम से कम 10 रुपये और अधिक से अधिक 60 रुपये किराया रखा जायेगा. इससे पहले एक दिसम्बर 2016 को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्रायल के रुप में हरी झंडी दिखाकर मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत कर दी थी.
| Tweet![]() |