कॉलसेंटर से पकड़ा 12 करोड़ का फर्जीवाड़ा

Last Updated 18 Aug 2017 04:33:50 AM IST

लखनऊ एसटीएफ ने नोएडा के छह कॉलसेंटर में छापा मारकर करीब 12 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा पकड़ा है. यहां से 22 लड़के व 17 लड़कियों को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है.


कॉलसेंटर से पकड़ा 12 करोड़ का फर्जीवाड़ा

आरोपी इंश्योरेंस के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.

एसटीएफ के एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इंश्योरेंस दिलाने के नाम पर नोएडा के सेक्टर-11 और सेक्टर-63 स्थित छह कॉलसेंटर में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है.

इसपर छापेमारी की गई. मौके से 22 लड़कों और 17 लड़कियों को हिरासत में लिया गया.

कई उपकरणों को भी पुलिस ने सीज किया है.

पूछताछ में करीब 12 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आया है.

आरोपियों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उनके पास एक लिस्ट होती थी जिनका इंश्योरेंस हुआ होता था.

ऐसे असली ग्राहकों को फोन कर उन्हें क्लेम दिलाने का लालच देकर जाल में फंसाते थे. वह ऐसे लोगों को भी अपना टारगेट बनाते थे जिन्हें बीमा की जरूरत होती थी.

लालच देकर उनसे अपने खातों में लाखों रुपए डलवा लेते थे. इसके बाद नंबर बंद कर देते थे. ऐसे दर्जनों खातों की लिस्ट भी एसटीएफ को मिली है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment