कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने बेचे टमाटर

Last Updated 04 Aug 2017 03:26:05 PM IST

टमाटर के चढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में विधान भवन के सामने 10 रूपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे.


(फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रदेश सचिव शैलेन्द्र तिवारी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने ठेले पर रखकर 10 रूपये प्रति किलोग्राम टमाटर बेचे. ठेले पर लगे बैनर में टमाटर के आये अच्छे दिन लिखा था.
    
तिवारी ने कहा, टमाटर के चढ़ते दाम का विरोध करने के लिये हमने यह तरीका अपनाया है. हम आम आदमी के प्रति अपनी चिंता जाहिर करने के लिये कम दाम पर टमाटर बेच रहे हैं. यह विडम्बना ही है कि सरकार ना तो रियायती दाम पर टमाटर बेचने के लिये बिक्री केन्द्र खोल रही है और ना ही टमाटर के बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिये कुछ कर रही है. 
    
इससे पहले पार्टी ने स्टेट बैंक ऑफ टोमैटो भी खोला था. यह युवक कांग्रेस के कार्यालय में संचालित किया जा रहा है.


    
सामान्य बैंकों की तर्ज पर चलाये जा रहे टोमैटो बैंक में कई दिलचस्प योजनाएं भी चलायी जा रही हैं. मसलन टमाटर जमा करके उन्हें दोगुना करना, टमाटर पर रियायती कर्ज, लॉकर सुविधा, टमाटर गिरवी रखकर 80 प्रतिशत तक का कर्ज तथा टमाटर जमा करके अच्छा ब्याज अर्जित करना इत्यादि.
    
मालूम हो कि प्रदेश में टमाटर के दाम 80 रूपये के आसपास पहुंच गये हैं. पिछले कई दिनों से इस सब्जी के दामों में लगातार उछाल, आम लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment