सपा को एक और झटका, सरोजनी अग्रवाल हुई बीजेपी में शामिल

Last Updated 04 Aug 2017 02:51:39 PM IST

समाजवादी पार्टी की एक और विधान परिषद सदस्य सरोजनी अग्रवाल ने आज सदन की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया.


सरोजनी अग्रवाल (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी (सपा) को एक और झटका लगा जब यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब के बाद पार्टी की एक और बडी नेता सरोजनी अग्रवाल ने आज विधानसभा परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया.
    

डॉ अग्रवाल ने भाजपा सरकार में कबीना मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी और राज्य मंत्री महेंद्र सिंह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में भी शामिल होने की घोषणा की.

इससे पहले विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने बताया कि डा अग्रवाल ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
    
मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की करीबी मानी जाने वाली डॉ अग्रवाल ने बाद में पत्रकारों से कहा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटने के बाद मेरा मन पार्टी में नहीं लगता है. पार्टी कमजोर हो रही है. नेताजी के कारण दो बार विधान परिषद सदस्य बनी. समाजवादी पार्टी में सियासी विचार कमजोर हुआ है.


    
उन्होने कहा जिस तरह से सपा में नेताजी को दरकनिार किया जा रहा है, उससे मैं आहत हूं. अब जब नेताजी ही पार्टी में नहीं हैं तो मेरे रहने का भी कोई औचित्य नहीं है. नेताजी के कारण दो बार विधानपरिषद की मेंबर रही हूं. मेरा 30 जनवरी 2021 तक का कार्यकाल है, लेकिन मैं उस पद से भी इस्तीफा दे रही हूं.
    
इसके पहले गत 29 जुलाई को सपा से विधान परिषद के सदस्य और मुलायम सिंह यादव के करीबी यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद के सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह भी बसपा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गये.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment