Euro 2025: इटली को 2-1 से हराकर महिला यूरो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

Last Updated 23 Jul 2025 03:04:17 PM IST

गत विजेता इंग्लैंड ने हार की कगार पर पहुंचने के बाद शानदार वापसी करते हुए इटली को 2-1 से पराजित करके महिला यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो 2025) के फाइनल में प्रवेश किया।


जब इटली की जीत सुनिश्चित लग रही थी तब मैच का पासा एकदम से पलट गया और इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने में सफल रहा जहां उसका सामना जर्मनी और स्पेन के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 

इटली ने बारबरा बोनसी के 33वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त हासिल की जिसे उसने निर्धारित समय के खेल के अंतिम क्षणों तक बरकरार रखा था।

इटली जब जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था तब दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के छठे मिनट में मिशेल अग्येमंग ने गोल करके इंग्लैंड को बराबरी दिला दी।

इससे मैच अतिरिक्त समय तक खिंच गया।

इसके बाद जब लग रहा था कि मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट में होगा तब इंग्लैंड ने 119वें मिनट में क्लो केली के गोल से जीत हासिल कर ली।

इटली के खिलाड़ी इस हार के बाद अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख सकी और उनके आंसू निकल आए।

एपी
जिनेवा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment