मायावती को बिन माया के चैन नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

Last Updated 04 Aug 2017 06:34:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. मायावती को बिन माया के चैन नहीं हैं.


उत्तर प्रदेश के उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

उप मख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह भाजपा नहीं कहती बल्कि बसपा से बाहर निकलने वाले पार्टी के नेता अपने अध्यक्ष पर पैसों की मांग को लेकर तोहमत लगाते रहे हैं. उनकी पार्टी से बाहर निकलने वाला हर नेता का एक ही आरोप है कि बिन माया उन्हें चैन नहीं. पार्टी छोडने वाले उनके तमाम दिग्गज नेताओं का कहना है कि पार्टी में ईमानदारी से काम करने वालों की कोई इज्जत नहीं है. उनके लिए पैसा ही सब कुछ है.

श्री मौर्य ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सुश्री मायावती का मानसिक संतुलन खिसक गया है. उनके क्रियाकलापों के कारण ही उनके अपने लोग एक-एक कर उनसे दूर होते जा रहे है और उनका जनाधार समाप्त हो गया है.


        
बसपा के कद्दावर नेता इंद्रजीत सरोज के पार्टी से बाहर होने और भारतीय जनता पर्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाबत पूछने पर उन्होंने गोलमोल उत्तर देकर मुस्कराते हुये बात को दरकिनार कर दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment