लोक सेवा आयोग नियुक्तियों की होगी सीबीआई जांच : योगी

Last Updated 20 Jul 2017 10:47:31 AM IST

उत्तर प्रदेश की सिविल सेवा में प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2012 से अब तक की गयी नियुक्तियों की सीबीआई जांच करायी जाएगी . यह ऐलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राज्य विधानसभा में किया .


(फाइल फोटो)

योगी ने 201718 के बजट पर चर्चा के अंत में कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कडा कानून बनाया जाएगा . अगर मौजूदा सत्र में इस आशय का विधेयक पारित नहीं हो पाया तो विधेयक पारित कराने के लिए विधानसभा का अगला सत्र जल्द बुलाया जाएगा .

पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार पर हमलावर तेवर अपनाते हुए योगी ने कहा,   आपने :सपा: यूपी पीसीएस का क्या कर दिया .. इसकी विसनीयता पर प्रश्न उठ रहे हैं . हम यूपी पीसीएस में 2012 से अब तक हुई सभी नियुक्तियों की सीबीआई जांच कराएंगे . 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 से अब तक एक भी ऐसी नियुक्ति नहीं है, जिसे लेकर उंगली ना उठ रही हो . पुलिस के डेढ लाख पद खाली पडे हैं क्योंकि    आपके :सपा: इरादे साफ नहीं थे और उच्चतम न्यायालय ने नियुक्तियों पर रोक लगा दी . 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक पूर्व मुख्यमंत्री नियुक्तियों में धांधली के चलते ही दस वर्ष से जेल में हैं .

योगी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस के डेढ लाख पद तीन साल में भरेगी . इसके लिए एकदम पारदर्शी व्यवस्था की जाएगी . भतर्यिां किसी जाति, मत या मजहब के आधार पर नहीं होंगी .

उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने के दौरान अपराध का ग्राफ गिरा है . मौजूदा सरकार के आते ही शत प्रतिशत एफआईआर दर्ज हो रही हैं .

आजमगढ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना का उल्लेख करते हुए योगी ने विपक्षी बेंचों पर बैठे सपा सदस्यों से सवाल किया, क्या इस प्रकरण में गिरफ्तार व्यक्ति के सपा से संबंध नहीं हैं ? वह राजनीतिक संरक्षण में फल फूल रहा था . 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ ना सिर्फ कार्वाई करेगी बल्कि उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कडा कानून भी लाएगी .

उन्होंने कहा कि सीतापुर और रायबरेली की हाल की हत्याओं के प्रकरणों में अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment