UP: रामपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के सात सदस्यों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में रामपुर के शहजादनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मृत्यु हो गयी. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने आज यहां बताया की कल रात राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर मंसूरपुर बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी.
हादसे में कार सवार बिलासपुर कोतवाली इलाके के गंगापुर कदीम निवासी गंगाराम के परिवार के सात लोगों की मृत्यु हो गयी. ये लोग पटवाई के नरखेड़ी गाँव में एक विवाह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गंगाराम के दो पुत्रों मित्रपाल और छापाल के अलावा लीलाधर के पुत्र नवीन, छत्तरपाल की सात वर्षीय पुत्र अंशु, नितिन मित्रपाल(09),कमलेश (11) और रामऔतार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि घायल फूलवती, नीलम और अनामिका को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है. जहाँ उनकी हालात चिंताजनक है. कार के दरवाजे काटकर शव बाहर निकाले गये.
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक के के चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे.
| Tweet![]() |