Video: सत्ता गई, अकड़ बरकरार : नेता के भतीजे ने पुलिसवाले को जड़ा थप्पड़

Last Updated 11 May 2017 11:38:56 AM IST

यूपी में सत्ता से बेदखल होने के करीब दो महीने बाद सपा नेता के गुर्गों पर से सपा नेताओं के सिर से सत्ता का खुमार नहीं उतर रहा है.


नेता के भतीजे ने पुलिसवाले को जड़ा थप्पड़

अब विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने यूपी के एटा में पुलिस थाने में दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया है.ये सारा मामला सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया है.

सीसीटीवी में मोहित पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते और एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़े नजर आ रहे हैं.

बता दें कि यूपी में सत्ता परिवर्तन के बाद भी लगातार नेताओं की दबंगई सामने आ रही है.
.
पहले मेरठ में बीजेपी नेता ने नीली बत्ती मामले पर पुलिस वाले को मारा था और बाद में पुलिस वाले का कहीं ट्रांसफर हो गया. फिर आईपीएस अधिकारी को गोरखपुर में विधायक ने सरेआम झाड़ लगाई.

वहीं सहारनपुर में बवाल अभी थमा भी नहीं कि गोड़ा में भी दो गुटों में बवाल हो गया.कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पा रही है और वहीं सीएम योगी के पोस्टर तक मेरठ में फाड़ दिए गए हैं

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment