BSP से बाहर हुए नसीमुद्दीन आज करेंगे मायावती पर बड़ा खुलासा!

Last Updated 11 May 2017 10:23:46 AM IST

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता और पार्टी सुप्रीमो मायावती के अत्यंत करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज मायावती को लेकर कई खुलासे कर सकते हैं.


नसीमुद्दीन आज करेंगे मायावती पर बड़ा खुलासा! (फाइल फोटो)

नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कल (बुधवार) बसपा से निष्कासित कर दिया गया. अभी तक बसपा से निकाले गये बड़े नेताओं में मायावती के अत्यधिक अहम रणनीतिकार के निष्कासन पर एकबारगी किसी को विश्वास नहीं हुआ. इतना ही नहीं नसीमुद्दीन की पत्नी हुस्ना और पुत्र अफजल को पार्टी से निकालकर पूरे कुनबे को बाहर का रास्ता दिखाया गया.

इसकी घोषणा बसपा महासचिव और राज्य सभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्र ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास विंडसर पैलेस में संवाददाताओं के सामने की.

हालांकि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि मैंने पार्टी के लिए अपने 34-35 साल कुर्बान कर दिये. बहनजी के कहने पर बेटी के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ.

बसपा नेता मिश्र ने बताया कि नसीमुद्दीन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ ही विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों से पैसे लेने का बड़ा आरोप था. हालांकि सिद्दीकी को मायावती ने कई बार बुलाया. उन्हें कई संदेश भेजे गये लेकिन वह अपना पक्ष रखने नहीं आये. ऐसे में उनकी पत्नी और बेटे को भी पार्टी से निकालने के सिवाय कोई चारा ही नहीं बचा था.

बसपा की सरकारों में लगभग डेढ़ दर्जन विभागों के मंत्री रहे सिद्दीकी को मायावती का बेहद करीबी माना जाता था. वह विधान परिषद में नेता विरोधी दल भी रहे हैं. इस समय वह विधान परिषद में बसपा के नेता थे. उनकी पत्नी हुस्ना सिद्दीकी भी विधान परिषद की सदस्य हैं. उनके बेटे अफजल ने 2014 में बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

राष्ट्रीय स्तर के बालीवाल के खिलाड़ी रहे सिद्दीकी को बसपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता था. राज्य विधानसभा के चुनाव में सिद्दीकी ने 403 में से 100 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी से टिकट दिलवाया था.

उन्हें चुनाव बाद ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के पार्टी प्रभारी पद से हटाकर मध्य प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया था.

सिद्दीकी मायावती के इस कदर नजदीक थे कि गत जुलाई में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की बसपा अध्यक्ष के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी को लेकर पार्टी के धरना प्रदर्शन का उन्होंने नेतृत्व किया था. सिंह की पत्नी स्वाती सिंह ने बसपा के अन्य नेताओं के साथ ही उनके खिलाफ भी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.

सिद्दीकी के नजदीकी सूत्रों के अनुसार वह गुरुवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मायावती को लेकर कई खुलासे कर सकते हैं.
 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment