शहीदों के बारे में अखिलेश के बयान से कांग्रेस ने जतायी असहमति : कहा, पूरे देश के होते हैं जवान

Last Updated 10 May 2017 07:50:52 PM IST

सपा नेता अखिलेश यादव के शहीदों से संबंधित बयान से कांग्रेस ने पूरी तरह असहमति जताते हुए बुधवार को कहा कि देश के सैनिक किसी राज्य के न होकर पूरे देश के होते हैं तथा सुरक्षा में लापरवाही के बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए.


(फाइल फोटो)

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अखिलेश का नाम लिये बिना इस मुद्दे पर किये गये ट्वीट में कहा, \'\'जवानों का संबंध पूरे देश से होता है, किसी राज्य से नहीं. टीआरपी हासिल करने के लिए दुर्भाग्यपूर्ण तोड़मरोड़ करने के बजाय कृपया राष्ट्रीय सुरक्षा में लापरवाही के बारे में सरकार से सवाल करिये.\'\' 

अखिलेश के इस बयान के बारे में सवाल किये जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा, \'\'पार्टी अखिलेश यादव के इस बयान से पूरी तरह असहमत है.\'\' उन्होंने कहा, \'\'सीमा पर जो भी सैनिक लड़ रहा है और देश की रक्षा में अपनी जान गंवा देता है, वह उत्तर प्रदेश, बिहार या आंध्र प्रदेश का नहीं है. वह शुरू से लेकर अंत तक भारतीय है.\'\'



कुमार ने कहा कि इस मामले में पार्टी की राय बहुत स्पष्ट है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बयान दिया था, \'\'उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से सैनिक शहीद हुए हैं. गुजरात (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य) का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ.\'\'

हाल में नक्सलियों द्वारा सुकमा में किये गये हमले में शहीद हुए एक जवान के परिजन को बिहार सरकार द्वारा दिया गया चैक बाउंस होने के बारे में प्रश्न किये जाने पर कुमार ने कहा, \'\'यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा नहीं होना चाहिए. हमारा मानना है कि यह प्रशासनिक चूक है. इस गलती का तुरंत सुधार किया जाना चाहिए.\'\'
उन्होंने कहा, \'\'मेरा मानना है कि नीतीश सरकार एक संवेदनशील सरकार है. और उन्हें ऐसा होने देने की अनुमति नहीं देनी चाहिए.\'\'

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment