Video: अखिलेश का बेतुका बयान, कहा- शहीद हो रहे जवानों में गुजरात के क्यों नहीं

Last Updated 10 May 2017 07:25:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीमा पर भारतीय जवाने के सिर काटने की घटना को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाकी राज्यों की तरह गुजरात के जवान सीमा पर क्यों शहीद नहीं हो रहे हैं. वहीं अखिलेश के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

सपा अध्यक्ष ने बुधवार को तंज कसते हुए कहा कि सीमा पर जवानों के सिर काटे जा रहे हैं, ऐसे में 56 इंच का सीना बताने वाले कहां गए. उनका कहना कि यूपी, एमपी, बिहार और दक्षिण भारत के जवान ही सीमा पर क्यों शहीद होते हैं? गुजरात के जवान शहीद क्यों नहीं होते.

देखें वीडियो-

यूपी के झांसी जिले में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता को गुमराह करके चुनाव जीता है. देशभक्ति, वंदेमातरम और राष्ट्रवाद पर राजनीति करना केन्द्र सरकार का काम हो गया है. इसके अलावा उन्होंने योगी सरकार के बारे में कहा कि अभी उसकी परीक्षा चल रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी के पास दो भारतीय जवानों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया था. जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है. ऐसे समय में सपा अध्यक्ष का बयान राजनीति पार्टियों के बीच विवाद का मुद्दा बन गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment