VIDEO: देखें,विधायक के समर्थकों की गुंडई लाइव
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र स्थित डासना टोल टैक्स प्लाजा में रविवार को बसपा विधायक की गुंडई देखने को मिली है.
![]() VIDEO: देखें,विधायक के समर्थकों की गुंडई लाइव |
विधायक के ड्राईवर और उनके समर्थकों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.जिसके बाद कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर टोल प्लाजा को बंद कर दिया.
मामला गाजियाबाद के डासना टोल टैक्स प्लाजा का है.
कर्मचारियों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के विधायक असलम चौधरी का काफिला उल्टी दिशा में प्लाजा की ओर पहुंचा,विपरीत दिशा में गाड़ी को आता देख टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसके बाद विधायक के ड्राईवर और उनके समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.लेकिन ये सारी गुंडई टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाबुझाकर शांत कराया लेकिन टोल प्लाजा के कर्मचारी विधायक के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.बाद में एसपी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
एसपी के अनुसार फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जिसके बाद जिसका भी दोष साबित होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.
| Tweet![]() |