VIDEO : BJP विधायक की फटकार पर रोईं IPS, बोलीं- मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अच्छे आचरण की नसीहत का असर उनके विधायकों पर होता नहीं दिख रहा है. मुख्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने सरेआम लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला आईपीएस चारू निगम को फटकार लगाई.
![]() विधायक की फटकार पर रोईं IPS, FB पर दिया जवाब |
विधायक की बदसलूकी से की आईपीएस चारू निगम की आंखों में आंसू आ गए.
विधायक की बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला आईपीएस को बुरी तरह डांटते नजर आ रहे हैं.
ये वही महिला आईपीएस हैं जो कभी झांसी के माफियाओं में खौफ का दूसरा नाम थीं.
दरअसल, मामला चिलुआताल थाना क्षेत्र के कोइलहवा गांव का है, जहां कच्ची शराब के एक टेके को बंद कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था.
इससे पहले प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था और पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों समेत इलाके की आईपीएस अफसर चारू निगम भी चोटिल हो गई थीं, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क जाम खुलावाया और कुछ महिलाओं को हिरासत में ले लिया.
घटना की खबर लगते ही स्थानीय विधायक राधामोहन दास अग्रवाल मौके पर पहुंचे और चारू निगम को जमकर फटकार लगाई. वीडियो में वह रुमाल से अपने आंसू साफ करती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर दिया जवाब
अब चारू निगम ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है.
उन्होंने सोमवार सुबह एक पोस्ट में लिखा कि मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये. महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है जोर इतना अपना रंग दिखलाएगा.
उन्होंने लिखा कि जब वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह भावुक हो गई थीं.
| Tweet![]() |