उत्तरप्रदेश में कानून का शासन सुनिश्चित करना शीर्ष प्राथमिकता : श्रीकांत शर्मा
Last Updated 04 May 2017 06:05:42 PM IST
उत्तरप्रदेश सरकार ने जोर देकर कहा है कि राज्य में कानून का शासन सुनिश्चित किया जायेगा ताकि राम राज्य स्थापित किया जा सके.
![]() प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो) |
प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था स्थापित करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से स्पष्ट कर दिया है कि केवल कानून का शासन स्थापित करके राम राज्य कायम किया जा सकता है और कानून एवं व्यवस्था के विषय पर कोई समझौता नहीं होगा .
शर्मा से आदित्यनाथ द्वारा स्थापित संगठन हिन्दू युवा वाहिनी की गतिविधियों से जुड़ा सवाल पूछा गया था.
| Tweet![]() |