शहीद प्रेम सागर की पत्नी ने कहा गर्व है अपने पति पर, पाक को मिले मुंहतोड़ जवाब
Last Updated 01 May 2017 09:43:07 PM IST
उत्तर प्रदेश में देवरिया के भाटपाररानी क्षेत्र निवासी शहीद प्रेम सागर प्रसाद की पत्नी ज्ञान्ती देवी का कहना है कि उसके पति के बलिदान पर गर्व है, लेकिन पाकिस्तान की इस घिघौनी कार्रवाई का देश को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
![]() शहीद प्रेम सागर (फाइल फोटो) |
गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान की फौज ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन कर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेड कांस्टेबल टीकमपार निवासी प्रेम सागर प्रसाद पाक की गोलाबारी में शहीद हो गये.
शहीद ने अपने पीछे पत्नी ज्ञान्ती देवी तथा चार बच्चे छोड गये. शहीद के गांव में जहां शहीद पर लोग गर्व कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी सेना द्वारा शहीद के शव के साथ बर्बरता करने पर आक्रोश भी जता रहे हैं.
ग्रामीण पाकिस्तान के इस घटिया कार्रवाई का जवाब ईंट के बदले पत्थर से देने की बात कह रहे हैं.
| Tweet![]() |