उत्तर प्रदेश: पारे में गिरावट, लखनऊ में स्कूल 20 तक बंद

Last Updated 19 Jan 2017 10:17:50 AM IST

देश के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है.


(फाइल फोटो)

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भी पारे में गिरावट दर्ज की गई है.

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार, बर्फीली हवाएं चलने से ठंड में इजाफा हुआ है. बदली की वजह से ठंडक बढ़ गई है.

अगले तीन दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला, श्रीनगर, मनाली और नैनीताल में भारी बर्फबारी होने की वजह से मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर फिर बढ़ गया है. हल्की बदली का असर होने से धूप भी कम निकलेगी, जिससे दिन में भी सर्दी में इजाफा होगा.

उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनने से उत्तर प्रदेश में चक्रवाती परिस्थति पैदा हुई है. यहां 22 जनवरी तक घना कोहरा छाने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेलिसयस के आसपास बना रहेगा, जो समान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा.

लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 7.3 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 6 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ठंडी की वजह से लखनऊ में स्कूलों की छुट्टियां 20 तारीख तक बढ़ा दी गई है.

गौरतलब है कि जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment