मंत्री दद्दू प्रसाद को बर्खास्त करें यूपी सरकार:भाजपा
भाजपा ने बलात्कार के आरोपों से घिरे यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद को बर्खास्त करने की मांग की है.
![]() |
भाजपा उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक कलराज मिश्र ने गुरूवार को मंत्री दद्दू प्रसाद की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी विधायकों ने अपराध करने की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं.
चित्रकूट जिले के मानिकपुर विधानसभा सीट से विधायक तथा सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद और उनके निजी सहायक अंगद पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है.भाजपा नेता का कहना था कि मुख्य आरोपी अंगद का मंत्री दद्दू प्रसाद लगातार बचाव कर रहे थे. सरकार में अपराधी तत्वों का बोलबाला हो गया है.
जन-स्वाभिमान यात्रा पर पहुंचे कलराज मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि कल कुछ लोगों ने बुंदेलखण्ड क्षेत्र के बांदा जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को गोली मारकर हत्या कर दी.
उन्हें मिली जानकारी के अनुसार हत्यारों के संबंध बसपा के एक बड़े नेता से बताए जा रहे हैं. उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुंह खोलने की वजह से अपर मुख्य अधिकारी की हत्या की गई.
इससे पहले बुंदेलखण्ड क्षेत्र के बांदा जिले के बसपा विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी पर शीलू नामक लड़की से बलात्कार का आरोप लगा था और वह इसी मामले में पिछले नौ महीने से जेल में हैं.
बुंदेलखण्ड क्षेत्र में किसानों की बदतर हालत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं.मायावती सरकार किसानों का भला करने के बजाय बुंदेलखण्ड पैकेज को लेकर राजनीति कर रही है जबकि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं..
Tweet![]() |