USA की 78 साल की महिला की कोटा में मौत, 35 साल के प्रेमी से साल पहले की थी कोर्ट मैरिज

Last Updated 16 Jul 2024 04:19:33 PM IST

राजस्थान के जयपुर में उपचार के लिए ले जाते समय 78 वर्षीय एक अमेरिकी महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


टेक्सास की रहने वाली जैकलीन ऑस्टिन यहां शहर के नांता थानाक्षेत्र में 34 वर्षीय भरत जोशी के साथ ठहरी हुईं थीं। दोनों ने पिछले वर्ष अगस्त में शादी की थी। दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला को बेहतर इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया था, जहां सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई।

जोशी ने बताया कि जैकलीन पिछले वर्ष अगस्त में कोटा आईं थीं और दिसंबर में दोनों ने स्थानीय अदालत में शादी कर ली थी।

उन्होंने बताया कि जैकलीन अमेरिका में अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में भी थी।

नांता थाने प्रभारी निरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि सात जुलाई को महिला की तबीयत कथित तौर पर खराब हो गई थी और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जब महिला की हालत और खराब हो गई तो उन्हें सोमवार को जयपुर के एक बेहतर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment