Dausa News : bjp अगर मीडिया व पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती : मुरारी लाल मीणा

Last Updated 16 Jul 2024 07:48:49 AM IST

Dausa News : कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भाजपा मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती तो कांग्रेस 240 सीटें जीतती।


Dausa News

राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने भाजपा पर मीडिया और पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी चुनाव में मीडिया और पैसे का दुरुपयोग नहीं करती और हमारे खातों को सीज नहीं करती तो हम 240 सीटों पर जीत दर्ज करते।

दौसा में सोमवार को अपने सांसद कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सांसद मुरारी लाल मीणा ने एक बार फिर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला।

बता दें कि 20 जुलाई को दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा का जन्मदिन है और इसी कड़ी में इन दिनों मुरारी लाल मीणा के समर्थक वृक्षारोपण कर रहे हैं ।

सांसद कार्यालय के उद्घाटन में मुरारी लाल ने कहा कि मेरा सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम सप्ताह में एक दिन रहेगा, जहां लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मुरारी लाल मीणा ने कहा, बीते दिनों उपचुनाव में भाजपा को केवल दो सीटें मिली हैं। इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अब प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल से जनता परेशान हो चुकी है ।

आईएएनएस
दौसा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment