Rajasthan में तीन दलितों को कुचलने के मामले की जांच के लिए JP नड्डा ने बनाई सांसदों की कमेटी

Last Updated 31 Aug 2023 02:45:57 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के नागौर में तीन दलितों को बर्बरतापूर्ण ढंग से कुचलने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के लिए पार्टी के सांसदों की एक कमेटी का गठन किया है।


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा के चार सांसदों की कमेटी जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष नड्डा को सौंपेगी।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने जांच समिति के गठन को लेकर बयान जारी कर बताया, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुचामन, नागौर, राजस्थान में तीन दलितों को बर्बरतापूर्ण ढंग से कुचलने पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक व्यक्ति अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहा है। राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं, दलित उत्पीड़न, महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार एवं जंगलराज चरम पर है तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।"

सिंह ने आगे बताया कि, "राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपरोक्त घटना की जांच के लिए पार्टी के संसद सदस्यों की एक समिति का गठन किया है, जो घटनास्थल का दौरा करेगी तथा अपनी रिपोर्ट शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।"

भाजपा सांसदों की इस जांच कमेटी में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल, राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम, लोकसभा सांसद रंजीता कोली और राज्यसभा सांसद सिकन्दर कुमार को शामिल किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment