निजी क्षेत्र में भी आरक्षण के पक्ष में कांग्रेस

Last Updated 15 May 2022 01:30:15 AM IST

नवसंकल्प चिंतन शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस ने घोषणा की है कि अब पार्टी में बूथ लेवल से लेकर सभी कमेटियों में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को मिलेगा 50 प्रतिशत कोटा, कोटा विद इन कोटा में महिलाओं को 33 प्रतिशत।


निजी क्षेत्र में भी आरक्षण के पक्ष में कांग्रेस

वहीं पार्टी ने निजी क्षेत्र में भी आरक्षण की सिफारिश की है। ये प्रस्ताव कांग्रेस वकिर्ंग कमेटी को दिए गए हैं। इसका मकसद सोशल जस्टिस और सोशल इश्यू को फोकस करना है। समाज के कमजोर लोगों को आगे लाना है।

नवसंकल्प चिंतन शिविर के दूसरे दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, कुमारी शैलजा, के राजू ने प्रेसवार्ता में बताया कि कांग्रेस एससी, एसटी, ओबीसी व माइनोरिटी के लिए कमिटेड है।

इस वर्ग में पार्टी का हमेशा साथ दिया है। अब तक पार्टी की कमेटियों में इनको 20 प्रतिशत रिजव्रेशन दिया जाता रहा है, लेकिन अब पचास प्रतिशत किया जाएगा।  खास बात यह है कि ट्रांसजेंडर व दिव्यांगों को भी पार्टी तवज्जो देगी।

कमेटी ने सिफारिश की है कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किया जाए। यह कैसे होगा इसका परीक्षण व रिसर्च किया जाएगा। इसकी जरूरत इसलिए पड़ रही है कि जो पब्लिक सेक्टर हैं, जिनका प्राइवेटक्षजेशन हो रहा है उनमें आरक्षण कैसे लागू रखा जाए। इस मुद्दे को लेकर जब पूछा गया कि क्या जिन राज्यों में कांग्रेस सरकारें वहां इसको लागू करेंगे।

इस पर सलमान खुर्शीद ने बताया कि हमने यही सिफारिश की है कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसको तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

सहारा न्यूज ब्यूरो
उदयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment