राजस्थान में करीब डेढ महीने बाद बुधवार को 5 घंटे के लिए खुले बाजार

Last Updated 02 Jun 2021 05:41:51 PM IST

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में कमी आने पर लाकडाउन में छूट देने से राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में करीब डेढ महीने बाद आज बाजार पांच घंटों के लिए खुले।


राजस्थान में करीब डेढ महीने बाद बुधवार को खुले बाजार

सुबह छह से पूर्वाह्न 11 बजे तक खुले बाजारों में पहले दुकानदारों ने साफ सफाई की। डेढ महीने बाद दुकानों के खुलने पर कहीं जगहों पर सुबह दुकानों पर ग्राहकों के आने से बाजारों की रौनक लौट आई।

हालांकि आज साफ सफाई करने एवं सामान व्यवस्थित करने से आज ग्राहकी कम हुई। कुछ बाजारों में अच्छी रौनक दिखी। इस कारण सड़कों पर पसरा सन्नाटा भी इस दौरान समाप्त हो गया और काफी चहल पहल दिखी।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। कुछ जगहों पर लोगों को दुकानदार एवं पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए समझाते भी नजर आये।

जयपुर सहित कई स्थानों पर सुबह बरसात एवं अंधड़ के कारण भी लोगों के घरों से नहीं निकलने के कारण भी दुकानों पर ग्राहकी कम हुई।

इसी तरह प्रदेश अन्य हिस्सों में भी इसी बाजार खुले और लोगों ने तय सीमा में खरीददारी की। बाद में 11 बजे दुकानें बंद कर दी गयी। हालांकि कई जगह पर समय दुकानें बंद नहीं होने पर पुलिस ने गाइडलाइन की पालना कराते हुए दुकानों को बंद कराई।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment