राजस्थान में लॉकडाउन के 46 दिन बाद दो जून से अनलॉक की शुरुआत होगी। सरकार ने सोमवार को इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया इसके तहत सप्ताह में चार दिन यानी मंगलवार से शुक्रवार तक सशर्त बाजार खोलने और आवाजाही करने की अनुमति दी है।
हालांकि, ये नई गाइडलाइन बुधवार से लागू होती तो इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही छूट मिलेगी। सरकार ने यह फैसला लगाकर कम हो रही संक्रमितों की संख्या के चलते लिया है।
नई गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार से शुक्रवार यानी सप्ताह में चार दिन सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इसके अलावा आठ जून से सप्ताह में 4 दिन अन्य जिले में आने-जाने की अनुमति होगी।
रेस्टोरेंट्स, बेकरी व मिठाई की दुकानों के लिए सुबह 6 से 11 बजे तक सुविधा रहेगी। मेडिकल और ऑप्टिकल्स स्टोर पूरे सप्ताह खुल सकेंगे।
जदूध डेयरी रोज सुबह 6 से 11 एवं शाम 5 से 7 बजे तक खोली जा सकेंगी। इसके अलावा फल-सब्जी, फूल माला की दुकानें रोज सुबह 6 से 11 बजे तक खुली रहेगी।
30 जून तक शादी समारोह पर पाबंदी जारी रहेगी। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।