राजस्थान पंचायत चुनाव: चौथे व अंतिम चरण का मतदान जारी

Last Updated 10 Oct 2020 12:35:16 PM IST

राजस्थान में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 32 पंचायत समितियों की 897 ग्राम पंचायतों में मतदान आज सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह साढ़े सात बजे शांतिपूर्ण शुरु हुआ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे तक लगभग 40 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग किया।

सुबह मतदान के शुरु होते ही मतदान कुछ धीमा रहा लेकिन बाद में मतदान केन्द्रों पर लम्बी लाइनें लगने लगी। शुरु में कुछ इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीनों में मामूली गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली जिसका शीघ्र ही समाधान कर दिया गया। मतदान के दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली हैं।


इन पंचायतों के 4339 मतदान केंद्रों पर 3० लाख 56 हजार 742 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे1 इनमें से 15 लाख 97 हजार 612 पुरुष, 14 लाख 59 हजार 111 महिलाएं और 19 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जायेंगे। उपसरपंच का चुनाव अगले दिन होगा।

इससे पहले पंचायत चुनाव का पहला चरण 28 सितंबर, दूसरा चरण तीन अक्टूबर और तीसरा चरण छह अक्टूबर को पूरा हो चुका जबकि गत जनवरी से मार्च तक सात हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में चुनाव वैश्विक महामारी कोरोना से पहले ही कराये जा चुके हैं।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment