राजस्थान: हाथरस की घटना के विरोध में राज्य में कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

Last Updated 05 Oct 2020 01:06:26 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के हाथरस दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के साथ र्दुव्‍यवहार के मामले को लेकर आज राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में मौन सत्याग्रह किया।


पुलिस आयुक्तालय के पास स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस नेताओं ने सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक दो घंटे का मौन सत्याग्रह किया। मौन सत्याग्रह में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक संयम लोढ़ा सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर श्रीमती भूपेश ने कहा कि मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक सोच को बदलने की जरुरत हैं।

इसी तरह प्रदेश में उदयपुर, जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर, दौसा सहित सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह का आयोजन किया।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment