बैठक में हिस्सा लेने सुरजेवाला ने पायलट से लगाई गुहार, कहा- गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत

Last Updated 13 Jul 2020 12:50:43 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जयपुर में होने वाली कांग्रेस विधायकों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से अपील की है।


सुरजेवाला ने कहा- गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत

बता दें कि राजस्थान में जबरदस्त राजनीतिक हलचल मची हुई है। बगावती तेवर अपनाएं पायलट ने देर रात बयान दिया था कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

कांग्रेस के मुख्य वक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला ने कहा,' गहलोत सरकार स्थिर है, उसके पास पूर्ण बहुमत है और वह पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी।'


पायलट और उनके विधायकों के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके विधायकों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं।

जयपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा, "पायलट को हमें बताना चाहिए कि वह कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने कब आएंगे। हमने पायलट और उनके विधायकों के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस संकट का समाधान करने के इच्छुक हैं।"

सुरजेवाला ने कहा, "पिछले 48 घंटों में हमने कई बार पायलट से बात की है। उन्हें अपने विचार हमारे सामने रखने चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें भाजपा को सरकार बनाने का मौका नहीं देना चाहिए।" उन्होंने कहा कि पायलट को अपने घर वापस आना चाहिए क्योंकि वह कांग्रेस के परिवार के सदस्य हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि अगर वह किसी भी कारण से नाराज है, तो हम उन्हें मना लेंगे।

इस बीच, सीएलपी बैठक जो सुबह 10.30 बजे शुरू होनी थी, अभी शुरू होनी बाकी है क्योंकि विधायक अभी भी मुख्यमंत्री (सीएमआर) के आवास पर आ रहे थे।

इससे पहले, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि बैठक में शामिल नहीं होने होने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

वहीं जयपुर पहुंचे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हवाई अड्डे पर कहा कि गहलोत सरकार को कुछ नहीं होगा।

वेणुगोपाल ने कहा,' कुछ नहीं होगा। सरकार काम करती रहेगी।'

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली / जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment