अलवर: बिना स्वीकृति के विदेश जाने वाले डॉक्टर दंपति को प्रशासन ने जारी किया नोटिस

Last Updated 19 Mar 2020 04:34:07 PM IST

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान के अलवर जिलें के एक चिकित्सक दंपित्त को बिना स्वीकृति के विदेश जाने और परामर्श और प्रोटोकाल का अवेहलना करने पर नोटिस जारी किये हैं।


डॉक्टर दंपति को प्रशासन ने जारी किया नोटिस प्रतिकात्मक फोटो

अलवर जिले के सरकारी अस्पताल में तैनात नेत्र शल्य चिकित्सक और स्त्रीरोग विशेषज्ञ उनकी पत्नि ने कुछ आवश्यक कार्य के चलते 2 मार्च से 12 मार्च तक की छुट्टी ली थी।   

अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा सुनील चौहान ने गुरूवार को बताया कि चिकित्सक दंपत्ति ने छुट्टी के दौरान विदेश जाने के बारे में सूचित नहीं किया था। उन्हें इस बारे में स्पष्टीकरण देने के लिये एक नोटिस जारी किया गया है।उन्होंने बताया कि विदेश यात्रा करने के इतिहास के साथ दंपत्ति का नाम कोविड-19 में संदिग्ध होने पर प्रकाश में आया।  

अधिकारियों ने बताया कि दंपत्ति ने सिंगापुर की यात्रा के बाद काम पर वापस लौटे चिकित्सक ने शल्य चिकित्सा की थी। ये लोग अब घर पर पृथक (आईसोलेशन) में रह रहे हैं। दंपत्ति में किसी प्रकार संक्रमण होने की पुष्टि के लिये स्वाब के नमूने को जांच के लिये भेजा गया है उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment