जयपुर बम ब्लास्ट के सभी दोषी जिंदा बम मामले में गिरफ्तार

Last Updated 27 Dec 2019 06:10:38 AM IST

जयपुर में साढ़े 11 साल पहले हुए सीरियल ब्लॉस्ट मामले में छह दिन पहले कोर्ट से बरी हुए शाहबाज को एटीएस ने अब चांदपोल बाजार में बम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।


जयपुर सीरियल ब्लॉस्ट मामला (फाइल फोटो)

फांसी की सजा पा चुके चारों दोषी मोहम्मद सैफ, सैफुर्रहमान उर्फ सैफुर, मोहम्मद सरवर तथा सलमान को भी इसी मामले में आरोपी मानते हुए फिर से गिरफ्तार किया गया है।

बम ब्लॉस्ट की विशेष कोर्ट ने 20 दिसम्बर को फैसला सुनाया था। इसमें ई-मेल भेजकर धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले शाहबाज को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया था। राज्य सरकार भी शाहबाज को बरी करने को हाईकोर्ट में चुनौती देगी।

चारों आरोपियों को फांसी की सजा के आदेश की पुष्टि के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। हाईकोर्ट में एक जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है। इसके बाद सुनवाई होगी।

13 मई 2008 को जयपुर में आठ सीरियल बम धमाके हुए थे। इनमें 80 लोगों की जान गई थी, जबकि 176 घायल हुए थे। इसी दौरान चांदपोल बाजार की एक दुकान के सामने एक जिंदा बम मिला, जिसे फटने से पहले ही डिफ्यूज कर दिया गया था। अगर वह फटता तो मौतों का आंकड़ा कहीं ज्यादा होता। उस समय पुलिस ने बम को डिफ्यूज करवा दिया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment