राजस्थान के राज्यपाल मिश्र, मुख्यमंत्री गहलोत व पायलट ने सौरभ कटारा की शहादत को किया नमन

Last Updated 25 Dec 2019 04:18:19 PM IST

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए भरतपुर के सैनिक सौरभ कटारा की शहादत को नमन किया है।


राज्यपाल मिश्र ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए भरतपुर के जवान सौरभ कटारा की शहादत को सलाम किया है। मिश्र ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।    

गहलोत ने ट्वीट में कहा, ‘‘भरतपुर के बहादुर सैनिक सौरभ कटारा की शहादत को सलाम, जिन्होंने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। हम सभी इस सबसे कठिन समय में उनके परिवार के सदस्यों के साथ खड़े हैं। भगवान उन्हें शक्ति दें।’’    



उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिये शहीद के प्रति संवेंदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए भरतपुर के वीर सपूत सौरभ कटारा की शहादत को मैं नमन करता हूँ। इस मुश्किल समय में पूरा प्रदेश कांग्रेस परिवार उनके परिजन के साथ खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजन को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।’’

 

 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment