जयपुर: अलवर गैंगरेप के विरोध में भीम आर्मी का चंद्रशेखर आजाद की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन

Last Updated 10 May 2019 04:23:39 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में सामाजिक संगठन भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) से कराने और आरोपियों को फांसी दिये जाने की मांग की।


अलवर गैंगरेप के विरोध में भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन

मामले को लेकर भीम आर्मी ने अल्बर्ट हाल से मार्च निकाला और सिविल लाइंस फाटक पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अलवर दुष्कर्म मामले में लापरवाही के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, मामले की सीबीआई जांच और आरोपियों को फांसी देने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें सिविल लाइंस फाटक पर रोक लिया। इस दौरान सुरक्षा एवं शांति बनाये रखने के लिए भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।

प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment