सीएम अशोक गहलोत बोले- प्रदेश की जनता मुझे ही मुख्यमंत्री देखना चाहती थी

Last Updated 08 Apr 2019 03:30:10 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गत विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश की जनता उन्हें ही मुख्यमंत्री देखना चाहती थी।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर संभाग मुख्यालय के पाकारों से आज यहां मुलाकात के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सीएम किसे बनाना चाहिए यह पार्टी हाईकमान तय करता है। उन्होंने कभी मांग नहीं की, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सीएम बनाया और जनता की मांग पर मुख्यमंत्री बनाया।
   
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी ‘राजनीति’ को चमकाने के लिए मीडिया को गुमराह करते हैं, लेकिन उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी अपेक्षा की कि वे सत्य को ही प्रकाशित करें। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस को गुस्सा बहुत जल्दी आता है, पत्रकारों की पिटाई के अधिकांश मामले भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ताओं के नाम ही हैं, हमने हमारी आलोचना को भी सहजता से लिया है।

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ऐसे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष हैं जिन्होंने पांच साल तक कांग्रेस की कमान संभाले रखी, उनके खिलाफ किसी ने नहीं कहा कि प्रदेशाध्यक्ष बदला जाए।

 

वार्ता
बीकानेर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment