राजस्थान में गुर्जरों समेत 5 जातियों को 5 फीसद आरक्षण का बिल पास

Last Updated 14 Feb 2019 06:33:07 AM IST

प्रदेश में गुर्जर समेत पांच जातियों को पांच फीसदी आरक्षण देने संबंधी विधेयक बुधवार को विधानसभा में सर्व सम्मति से पारित किया गया। इसमें सरकारी नौकरियों के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में अलग से आरक्षण देने का प्रावधान है।


राजस्थान विधानसभा

पिछले छह दिनों से गुर्जर समाज आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा है। विधानसभा में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने विधेयक पेश किया। इसमें बंजारा, गाडिया लौहार, गुर्जर, रेबारी, गड़रिया जातियों को आरक्षण देने का जिक्र है।

इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जब सदन विधेयक को सर्व सम्मति से पारित कर रहा हैं तो फिर केंद्र के समक्ष भी सभी एक साथ संविधान में संशोधन करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले परिस्थिति अलग थी और अब अलग हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment