राजस्थान पुलिस ने पांच लाख के इनामी अपराधी आनंदपाल को मुठभेड़ में किया ढेर

Last Updated 25 Jun 2017 11:45:09 AM IST

राजस्थान पुलिस और आतंक निरोधक टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बीस माह से फरार पांच लाख का इनामी कुख्यात अपराधी आनंदपाल को कल देर रात ढेर कर दिया.


आनंदपाल के खात्मे से आंतक का अंत (फाइल फोटो)

पुलिस और आनंदपाल के बीच चुरू जिले के मालासर गांव में कल रात लगभग साढ़े नौ बजे शुरू हुयी इस मुठभेड़ में पुलिस के एस पी चुरू के गनमेन निरीक्षक सूर्यवीर सिंह सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुये है जिन्हें उपचार के लिये जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है.

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि फरार कुख्यात अातंकवादी आनंदपाल के खात्मे से प्रदेश में आतंक का अंत हो गया है.

कटारिया ने कहा कि पुलिस ने लगातार मुस्तैद रहकर अपराधी आनंदपाल के सदस्यों की धरपकड़ की थी उसी का कारण है कि प्रदेश में गैंगवार की संभावना को खत्म कर दिया था.

उन्होंने आनंदपाल के खात्मे के लिये समूचे पुलिस प्रशासन और विशेषकर इस अभियान में जुटी टीम को बधाई दी है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment