राजस्थान के उदयपुर शहर में देशद्रोह के मामले में एक व्यक्ति हिरासत में

Last Updated 19 Apr 2017 03:02:27 PM IST

राजस्थान के उदयपुर शहर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उपजे विवाद को लेकर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.


फाइल फोटो

और प्रशासन ने शहर में इंटरनेट सेवा पर बुधवार रात 12 बजे तक रोक लगा दी है. वल्लभनगर के पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि फतेहनगर थाना क्षेत्र में मंदलावर रात को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होनें के बाद आरोपी सद्दाम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
        
गौरतलब है कि सोशल मिडिया पर भारत विरोधी टिप्पणी करने के कारण एक सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार थाने पहुंचे और देशद्रोह का मामला दर्ज कराया.

घटना के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन ने तुरन्त शहर की इंटरनेट सेवा को बंद करवा दिया.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment