राजस्थान में सड़क हादसे में पांच की मौत

Last Updated 24 Mar 2017 02:40:36 PM IST

राजस्थान के झालावाड़-बारां मेगा राजमार्ग पर एक कार के सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी.




फाइल फोटो

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरूवार रात करीब 10 बजे उस समय हुयी जब बोरवेल का व्यापार करने वाले लोग खानपुर से लौट रहे थे और उनकी तेज रफ्तार कार ने नियंतण्रखो दिया और एक खंभे से जा टकरायी.
   
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने बारां शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


   
बापावर थाना प्रभारी सत्यनारायण मलव ने बताया कि पीड़ितों की पहचान सरोद गांव के निवासी नामीचंद नागर (29), भोजराज नागर (47), कौशल नागर उर्फ पवन (28) और बारन जिले में जिरोध गांव निवासी हेमंत नागर (32) और कोमल नागर (40) के रूप में की गयी है.
   
एसएचओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजन को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment