Tamil Nadu Karur Stampede: तमिलनाडु विजय रैली भगदड़ मामले में TVK जिला सचिव मथियालगन गिरफ्तार

Last Updated 30 Sep 2025 08:45:55 AM IST

Tamil Nadu Karur Stampede: अभिनेता-राजनेता विजय के नेतृत्व वाली तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के करूर पश्चिम जिला सचिव को 27 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष की एक रैली में मची भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार रात को यह जानकारी दी।


करूर पश्चिम जिला सचिव वी. पी. मथियालगन, टीवीके के उन तीन पदाधिकारियों में शामिल हैं, जिनके नाम शनिवार को मची भगदड़ के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में शामिल हैं।

इस भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए थे। 

टीवीके के राज्य महासचिव बुस्सी आनंद और पार्टी के उप महासचिव निर्मल कुमार के नाम भी प्राथमिकी में दर्ज हैं। 

एक अधिकारी ने बताया कि मथियालगन को करूर-डिंडीगुल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया।

टीवीके के तीनों पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 125 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालना) और 223 (आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पदाधिकारियों के खिलाफ तमिलनाडु सार्वजनिक संपत्ति (क्षति और हानि निवारण) अधिनियम, 1992 की धारा तीन भी प्राथमिकी में जोड़ी गई है।

भाषा
करूर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment