स्टालिन ने किया तमिलनाडु के शहरी क्षेत्रों में नाश्ता योजना का विस्तार
Last Updated 26 Aug 2025 11:09:52 AM IST
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (MK Stalin) ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक - DMK) सरकार की प्रमुख पहल ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ का राज्य के शहरी क्षेत्रों में मंगलवार को विस्तार किया।
![]() |
स्टालिन ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ यहां ‘सेंट जोसेफ प्राइमरी स्कूल’ में बच्चों को भोजन परोसा और योजना के विस्तार की औपचारिक शुरुआत की।
स्टालिन और मान ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
इस विस्तार के साथ योजना का पांचवां चरण शुरू हो गया है, जिससे 2,429 विद्यालयों के 3.06 लाख अतिरिक्त बच्चों को लाभ मिलेगा।
योजना के विस्तार के बाद अब राज्य में कुल 20.59 लाख बच्चे ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ से लाभान्वित होंगे।
| Tweet![]() |