Pune Fire: महाराष्ट्र के पुणे में मोटरसाइकिल के शोरूम में लगी आग में 60 वाहन जलकर नष्ट

Last Updated 26 Aug 2025 11:17:42 AM IST

Pune Fire: महाराष्ट्र के पुणे शहर में मोटरसाइकिल के शोरूम-सह-सर्विस सेंटर में आग लगने से लगभग 60 दोपहिया वाहन जलकर नष्ट हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि शोरूम में सोमवार रात को आग लगी जिसके बाद धुएं के कारण एक व्यक्ति परिसर में फंस गया, हालांकि बाद में उसे बचा लिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, घटना सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे ताराबाग इलाके के बंड गार्डन रोड पर तीन मंजिला इमारत के भूतल पर हुई, जहां टीवीएस का शोरूम और सर्विस सेंटर स्थित है।

सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और पानी का टैंकर घटनास्थल पहुंचा।

एक दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘मौके पर पहुंचे हमारे कर्मियों ने देखा कि सर्विस सेंटर में भीषण आग लगी थी, जिसमें कई वाहन जल रहे थे और वहां से घना धुआं निकल रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘धुएं में फंसे एक व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकल कर्मियों ने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि लगभग 60 जले हुए वाहनों में कई पेट्रोल चालित और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल थे, जिनमें कुछ नए थे और कुछ मरम्मत के लिए लाए गए थे।

उन्होंने बताया कि आग से बिजली के तार, मशीनरी, बैटरियां, स्पेयर पार्ट्स, कंप्यूटर, फर्नीचर और दस्तावेज भी नष्ट हो गए।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment