आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, आम से लदा ट्रक पलटने से 9 लोगों की मौत

Last Updated 14 Jul 2025 09:56:36 AM IST

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में रेड्डीचेरुवु के निकट आमों से लदी एक लॉरी के एक मिनी ट्रक पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार आम से लदी लॉरी में 20 से ज़्यादा लोग सवार थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात को घटी।

अधिकारी ने बताया, ‘लॉरी का पिछला पहिया रेत में फंस गया और संतुलन बिगड़ने से वह एक मिनी ट्रक पर पलट गई।’

हादसे पर परिवहन मंत्री मंदिपल्ली रामप्रसाद रेड्डी ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री बीसी जनार्दन रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने और पीड़ित परिवारों की मदद करने का आग्रह किया है।

भाषा
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment